जटा में तेरी गंगा विराजे लिरिक्स – Jata Mein Teri Ganga Viraje Lyrics in Hindi

जटा में तेरी गंगा विराजे लिरिक्स – Jata Mein Teri Ganga Viraje Lyrics in Hindi Song Credits

SingerArvind Singh & Priyanka Mukherji
MusicArvind
LyricistSanyog Srivastav
AlbumJata Mein Teri Ganga Viraje
Music LabelT-Series

दोहा-
दुखियों के सब दुःख हर लेते हैं,
भस्म लपेटे रहते हैं |
कष्ट उन्हें क्या जो भोले की,
शरण में हरपल रहते हैं ||

जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

आया सावन आया, भोले का सावन आया,
आया सावन आया, बाबा का सावन आया ||

जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

आया सावन आया, भोले का सावन आया,
आया सावन आया, बाबा का सावन आया ||

तेरी महिमा हम क्या बताएं, मंदिर खुद हैं बताते,
मानव क्या सावन में तुझसे, देव भी मिलने आते |

तेरी महिमा हम क्या बताएं, मंदिर खुद हैं बताते,
मानव क्या सावन में तुझसे, देव भी मिलने आते |

हम हैं दुखारी हम क्या लाये, बेलपत्र है लाया,
हम हैं दुखारी हम क्या लाये, बेलपत्र है लाया,

सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

आया सावन आया, भोले का सावन आया,
आया सावन आया, बाबा का सावन आया ||

मैया पार्वती है शक्ति, विघ्न के हर्ता गणेश,
सेनापति हो मुरगन जैसा, फिर कैसे हो कलेश ||

मैया पार्वती है शक्ति, विघ्न के हर्ता गणेश,
सेनापति हो मुरगन जैसा, फिर कैसे हो कलेश ||

यही सोंचकर सुन मेरे दाता, याचक दर पर आया,
यही सोंचकर सुन मेरे दाता, याचक दर पर आया ||

सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

आया सावन आया, भोले का सावन आया,
आया सावन आया, बाबा का सावन आया ||

छटा अनूपम है सावन की, कांवरिया हैं बताते,
लेकिन जब तक तू न चाहे, हम तो नही जा पाते ||

छटा अनूपम है सावन की, कांवरिया हैं बताते,
लेकिन जब तक तू न चाहे, हम तो नही जा पाते ||

भाग्य देख संयोग का बाबा, तेरे रंग में नहाया,
भाग्य देख संयोग का बाबा, तेरे रंग में नहाया ||

सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

आया सावन आया, भोले का सावन आया,
आया सावन आया, बाबा का सावन आया ||

जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
जटा में तेरी गंगा विराजे, माथे चन्द्र सजाया,
सावन में जब डमरू बाजे, तीनो लोक सुहाया ||

Hope you have liked the Jata Mein Teri Ganga Viraje Lyrics in Hindi posted above. We have taken utmost care to provide you correct lyrics of the Songs, however, if you find any improvements or have any suggestions, please let me know in below comment box.

जटा में तेरी गंगा विराजे लिरिक्स – Jata Mein Teri Ganga Viraje Lyrics in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top