राम का दीवाना बनना लिरिक्स – Ram Ka Deewana Banna Bhajan Lyrics
राम का दीवाना बनना,
सब के बस की बात नही है,
कृष्णा नाम का रस पी लेना,
सब के बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।
भक्त प्रहलाद की भक्ति देखो,
मौत खड़ी है पग पग पे,
बालापन में प्रभु को पाना,
सब के बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।
भक्त सुदामा जी को देखो,
जीवन में नादारी है,
पैदल चलकर द्वारिका जाना,
सबके बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।
लंका जाए वैध को लाए,
लक्ष्मण जी की नब्ज दिखाए,
द्रोणागिरी से बूटी लाना,
सबके बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।
राम का दीवाना बनना,
सब के बस की बात नही है,
कृष्णा नाम का रस पी लेना,
सब के बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।
Hope you have liked the Ram Ka Deewana Banna Bhajan Lyrics posted above. We have taken utmost care to provide you correct lyrics of the Songs, however, if you find any improvements or have any suggestions, please let me know in below comment box.