शिव जी का का सुन्दर भजन Teri Seva Karunga Hansraj Raghuwanshi Lyrics Song लिंक लाया हूँ जिसकी गायक Hansraj raghuwanshi है। तेरी सेवा करूँगा भजन की म्यूजिक Ricky T Giftrulers की है और इस भजन के लेखक / Hansraj Raghuwanshi है।
Teri Seva Karunga Bhajan Lyrics
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणों में रेह के करूँ सेवा,
कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है,
जीयूँ तेरे लिए और
तेरे लिए मरुँगा..
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा..
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा
जनमों से तुझको ढूँढा है
इस जनम में तुझको पाया है,
दूर रेह ले बाबा जीतना तू
संग मेरे तेरा साया है,
तेरे ही होने से मेरी
ये जिंदगी आज शान में,
तेरे ना होने से मेरी
ये जिंदगी है विरान में,
कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है,
जीवन तेरे लिए और
तेरे लिए मरुँगा…
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा..
तेरा नाम ही काफ़ी बस मेरे लिए
फिर जिंदगी में कोई गम नहीं,
तू जो भोलेनाथ संग खड़ा
ये भी बात कोई कम नहीं,
तू ही इबादत है, तू ही तो चाहत है
तू ही हर पुकार है,
तू ही तो राहत है, तू ही अरादत है
तू ही मेरा अधिकार है,
कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है,
जीवन तेरे लिए
और तेरे लिए मरुँगा..
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा..
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा.